गोंद के लड्डू रेसिपी। Gond k Laddu Recipe In Hindi 

Gond k Laddu Recipe In Hindi : एक स्वादिष्ट, पौष्टिक और हेल्दी स्वीट डेजर्ट है‌. यह गोंद के लड्डू पूरी तरह से हेल्थी हैं. गोंद के लड्डू को भारत में ज्यादातर सर्दी के मौसम में बनाया जाता है। क्योंकि इनकी तासीर गर्म होती है। यह लड्डू गर्मी और ताकत दोनों देते हैं। सर्दियों के दिनों में हमें रोज 1 से 2 लड्डू नाश्ते में खाने चाहिए। इसके सेवन से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है, हड्डियां मजबूत होती हैं, और कब्ज की समस्या तथा कमजोरी भी दूर होती है। आप गोंद के लड्डू को फ्रिज में रख कर 2 से 3 माह तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्योंकि यह जल्दी खराब नहीं होते हैं। लड्डू बनाना बहुत ही आसान होता है। बस इनको बनाते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है जिससे यह एकदम परफेक्ट और टेस्टी बनते हैं। तो चलिए हम आपको इस रेसिपी में बताएंगे लड्डू को बनाने का आसान तरीका कितनी जल्दी तैयार किया जा सकता है। इन्हें बनाना बहुत ही आसान है और अपने घर पर गोंद के लड्डू बना सकते हैं।

सामग्री:  गोंद के लड्डू रेसिपी (Gond k Laddu Recipe in Hindi) बनाने में लगने वाली सामग्री

  • 1/2- कप गोंद  (100 ग्राम)
  • 1- कप घी
  • 1- कप सूजी
  • 3- टेबलस्पून बदाम (छोटे-छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  • 3- टेबलस्पून काजू (छोटे-छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  • 1- कप सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1- टीस्पून इलायची
  • 3- टेबलस्पून किसमिस
  • 1- कप चीनी

तैयारी का समय –  10 मिनट

पकाने का समय –  30 मिनट

कुल समय        –  40 मिनट

लड्डू की संख्या-   10 -15

गोंद के लड्डू रेसिपी

विधि: गोंद के लड्डू रेसिपी (Gond k Laddu Recipe in Hindi) बनाने की विधि

1. गोंद के लड्डू रेसिपी(Gond k Laddu Recipe in Hindi) बनाने के लिए सबसे पहले हमें गोंद को बारीक छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लेना है। फिर एक कढ़ाई लेनी है, और उसे गैसपर गरम कर लेना है। और गर्म कढ़ाई में 1/2 कप घी डालकर घी को अच्छा गर्म करके गैस की आंच को लो करके थोड़े-थोड़े गोंद को डालकर उसे चलाते हुए तल लेना है।

2. गोंद घी में बिल्कुल पॉपकॉर्न की तरह फुल कर अपने साइज से 2 गुना बड़ा हो जाता है। गोंद को हमें बिल्कुल धीमी आंच पर ही तलना है ताकि गोंद अंदर से भी अच्छी तरह भून जाए. गोंद अच्छी तरह से भुना हैं या नहीं यह चेक करने के लिए भुने गोंद के एक टुकड़े को हाथ पर लेकर उसे हथेली पर दबाकर देखें। अगर गोंद दबाने से बिल्कुल चुरा बन जाता है, तो वह भुन गया है, और अगर वह नहीं टूटता है तो वह नहीं भुना है।

3. ऐसे चेक करके हमें सारे गोंद को अच्छी तरह धीमी आंच पर तलकर उन्हें एक प्लेट में निकाल लेना है। फिर गोंद को ठंडा करके एक थाली में ही बेलन की सहायता से दवाकर  तोड़कर बारीक चुरा बना लें। तथा सूजी को भी एक कढ़ाई को गर्म करके सूखे सूजी को कढ़ाई में डालकर अच्छी तरह से लाइट ब्राउन होने तक भून लेना है, और फिर सूजी को कढांई से एक प्लेट में निकाल कर ठंडा होने के लिए अलग एक साइड में रख देना है।

4. इसके अलावा हमें फिर से एक कढ़ाई को गैस पर रखकर गर्म करना है, और गर्म कढ़ाई में 2 कप घी डाल कर घी को अच्छा गर्म करके गैस की आंच को धीमी करके उसमें काजू, बादाम, किसमिस को बारी-बारी से एक एक  डालकर अच्छी तरह से भून लें। और एक प्लेट में निकाल दे जाएं। अब एक पैन में नारियल को सूखे डालकर भून कर निकाल ले, तथा चीनी पीसकर उसका पाउडर बना लें।

5. अब हमें एक बड़े बाउल में भुना गोंद सूजी, काजू, किशमिश, नारियल, बादाम, इलायची पाउडर तथा पिसी हुई चीनी डालकर सबको अच्छे से एक बार मिला लेना है। फिर थोड़ा थोड़ा मिश्रण हाथ से उठाते हुए अच्छे से दबाकर लड्डू बना ले, इसी प्रकार सारे मिश्रण से लड्डू बनाकर तैयार कर लेने हैं।

6. आप हमारी गोंद के लड्डू रेसिपी बनकर तैयार हो चुकी है। आप गोंद के लड्डू को 1 से 2 घंटे के लिए हवा में ही रहने दें। फिर आप गोंद के लड्डू कौ सर्व करें या फिर गोंद के लड्डू को एयरटाइट डिब्बे में डालकर स्टोर करें। आप इन्हें 2 से 3 महीने तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लड्डू जल्दी खराब नहीं होते हैं।

7. हमारी गोंद के लड्डू रेसिपी (Gond k Laddu Recipe in Hindi) बनकर तैयार हो चुकी है, आप इसे सर्दियों में ब्रेकफास्ट या शाम के समय खा सकते हैं। अगर आपको हमारी रेसिपी अच्छी लगी है तो कमेंट में जरूर बताएं।

इसे भी पढ़ें: Egg Biryani Recipe In Hindi

कुछ सुझाव और नोट्स: गोंद के लड्डू रेसिपी (Gond k Laddu Recipe in Hindi) बनाने में ध्यान देने वाली बातें

1. गोंद को बिल्कुल भी तेज आंच ना सेकें वरना गोंद ऊपर से सेक जाते हैं। और वह अंदर से कच्चे रह जाते हैं। गोंद को धीमी आंच पर ही तले ताकि वह अंदर से भी अच्छी तरह से भुन  सकें।

2. मिश्रण के हल्का गर्म रहते ही लड्डू बना लीजिए वरना मिश्रण बिखर जाता है और लड्डू बनाने में दिक्कत आती है। अगर मिश्रण ज्यादा सूखा लगे तो आप अपने मिश्रण के हिसाब से 1 से 2 टेबलस्पून घी को गर्म करके पिघलाकर डाल सकते हैं।

3. आप चीनी के जगह गुड या बुरा से भी गोंद के लड्डू बना सकते हैं। या आप पिसी चीनी की जगह चीनी या गुड़ की एक तार की चाशनी बनाकर भी लड्डू बना सकते हैं।

4. अगर आप चीनी या गुड़ की एक तार की चाशनी बनाकर लड्डू बना रहे हैं, तो 1/2 कप घी का कम इस्तेमाल करें क्योंकि चासनी से भी मिश्रण में नमी आ जाती है. और लड्डू आसानी से बन जाते हैं।

Also Read – Chocolate Mug Cake Recipe

FAQ लड्डू में

गोंद के लड्डू से क्या फायदा होता है?

यह लड्डू एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं. साथ ही साथ इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी यूनिटी सिस्टम बूस्ट करने में मदद करते हैं। यह आपके शरीर को अंदर से ऊर्जा प्रदान करते हैं, इसमें मौजूद फाइबर कब्ज की समस्या को दूर करने में लाभकारी साबित हो सकता है।

गोंद के लड्डू कब खाए जाते हैं?

यदि हम अपने उत्तर भारत की बात करें तो राजस्थान, पंजाब, और हरियाणा में सर्दी शुरू होते ही वहां पर गोंद के लड्डू बनने शुरू हो जाते हैं। आपको बता दें कि इन में पोषक तत्व की मात्रा भरपूर होने के कारण लोग सर्दियों में गोंद के लड्डू खाना पसंद करते हैं। इसके अलावा  प्रसव के बाद महिला को भी गोंद के लड्डू खाने की सलाह दी जाती है।

गोंद कैसे तैयार किया जाता है?

गोंद का पौधा एक और उत्सर्जी पदार्थ है, जो कोशिका के भित्ति सैलूलोज के अपघटन के फलस्वरूप बनता है। सूखे अवस्था में यह रवा के रूप में पाया जाता है, किंतु पानी डालने पर यह फूलकर चिपचिपा बन जाता है। इसका उपयोग कागज आदि विभिन्न पदार्थों को चिपकाने में होता है तथा यह हमारी सेहत के लिए भी खूब लाभदायक होता है ।

Leave a Comment

https://login.stikeselisabethmedan.ac.id/produtcs/
https://hakim.pa-bangil.go.id/
https://lowongan.mpi-indonesia.co.id/toto-slot/
https://cctv.sikkakab.go.id/
https://hakim.pa-bangil.go.id/products/
https://penerimaan.uinbanten.ac.id/
https://ssip.undar.ac.id/
https://putusan.pta-jakarta.go.id/
https://burjam.shop/
https://harukio.shop/
https://dariusami.shop/
https://zakurja.shop/
https://dprd.sumbatimurkab.go.id/slot777/
https://dprd.sumbatimurkab.go.id/
https://cctv.sikkakab.go.id/slot-777/
https://hakim.pa-kuningan.go.id/
https://hakim.pa-kuningan.go.id/slot-gacor/
https://ramsuriang.shop/
https://lambadari.shop/
https://jinggaru.shop/
https://ppdb.smtimakassar.sch.id/
https://ppdb.smtimakassar.sch.id/slot-gacor/
slot777
slot dana
majalah4d
slot thailand
slot dana
rtp slot
toto slot
slot toto
toto4d
slot gacor
slot toto
toto slot
toto4d
slot gacor
tekno88